Bokaro: गुरूवार से शुरू होने वाले मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियां को लेकर बुधवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा समेत अन्य अधिकारियों ने किया। डीसी – एसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण क्रम में विद्यालय के केंद्राधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो आदि से परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही परीक्षा केंद्र में उपलब्ध बिजली – पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
डीसी कुलदीप चौधरी ने परीक्षा केंद्र के विभिन्न कमरों का जायजा लेते हुए प्रकाश व्यवस्था/पंखा, छात्रों की सीटिंग व्यवस्था की जानकारी ली। केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। एक बेंच में कितने परीक्षार्थी बैठेंगे इसके संबंध में पूछा।
डीसी – एसपी ने क्रमवार चास अनुमंडल क्षेत्र स्थित राम रूद्रा पल्स टू विद्यालय चास, एमजेएम इंटर कालेज बिजुलिया, बेरमो अनुमंडल अंतर्गत राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय टांड बालीडीह, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जैनामोड़ आदि का निरीक्षण किया। डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित क्षेत्रों के भंडारण स्थल पर प्रश्न पत्र/ परीक्षा केंद्रों में कापी व अन्य सामग्री पहुंच गई है कि नहीं पूछा।
जिस पर डीईओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को कापी व जरूरी सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है। प्रश्न पत्र भी संबंधित भंडारण स्थल पर पहुंच गया है। उन्होंने दोनों क्षेत्रों चास एवं बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए पेट्रोलिंग/स्टेटिक दंडाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक कर झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो।
निरीक्षण क्रम में उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, एसडीपीओ चास श्री पुरूषोत्तम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, बीडीओ/सीओ जरीडीह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हो कि, गुरूवार दिनांक 24 मार्च से मैट्रिक – इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष मैट्रिक में कुल 19,165 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि, इंटर में कुल 24,710 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं को लेकर जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
उधर, न्याय सदन बोकारो सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग/स्टेटिक दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें क्रमावर जैक द्वारा मैट्रिक – इंटर परीक्षा को लेकर जारी दिशा – निर्देश से अवगत कराया।
द्वय पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंच जाएं। कहीं किसी तरह की चूक नहीं हो। परीक्षा का संचालन तय समय पर शुरू हो। द्वय पदाधिकारियों ने कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक इंटर की परीक्षा संपन्न कराने को लेकर दिशा – निर्देश दिया।