Hindi News

Bokaro: भव्य समारोह में 76 शिक्षकों को किया गया सम्मानित


Bokaro: शिक्षा विभाग की ओर से रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास में सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस व जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम ने पूर्व राष्ट्रपति डा.एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास के साथ-साथ शिक्षण पद्धति बदली है। इसके बावजूद भारत में गुरु- शिष्य परंपरा कायम है। पहले बच्चों को गुरुकुल में शिक्षा प्रदान की जाती थी। गुरुकुल में विद्यार्थियों को तय दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया जाता था। माता-पिता अपने बच्चे को नैतिक मूल्यों की सीख देते हैं। शिक्षक इन्हें किताबी ज्ञान देते हैं। इनका कुशल मार्गदर्शन करते हैं। इनके पथप्रदर्शक के रूप में काम करते हैं।

उपायुक्त कहा ने कि हमारा देश युवा है। यहां 14 से 40 आयु वर्ग के लोगों की जनसंख्या अधिक है। शिक्षक इस आयु वर्ग के लोगों की प्रतिभा तराश कर देश के नव निर्माण में योगदान कर रहे हैं। कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने चुनौतियों का सामना करते हुए तकनीक के सहारे बच्चों को शिक्षा दी। बच्चों के लिए ई कंटेंट तैयार किया। घर-घर जाकर बच्चों को चावल पहुंचाया। शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को जीवन में सफलता की राह दिखाते हैं। बच्चों को माता-पिता के समान प्यार देकर कुशल मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर इसे निखारने का प्रयास करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस,जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान व प्राचार्य नाहिद अख्तर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

बेहतर प्रदर्शन वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने एवं कोरोना काल में ई कंटेंट तैयार करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलाबाद के शिक्षक अमाउद्दीन रागिब, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्राचार्य संजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देउलटांड़ के स्वप्न कुमार गोराईं, सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल पिंड्राजोरा के महेश्वर महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माराफारी की मधु रानी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर बेरमो के मुरारी शंकर प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरला के अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय सहरिया के अरुण कुमार वर्णवाल आदि के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुन्नू के अजय कुमार ठाकुर, त्रिवेणी महतो, रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की डा.निरुपमा कुमारी, सतीश चंद्र पांडेय, रजनी गंधा, उमा शंकर विश्वकर्मा, मध्य विद्यालय हरिला की मंजू कुमारी, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाख्ंदा की कुमारी सबिता सहित 64 शिक्षक शामिल हैं।

मौके पर एडीपीओ ज्योति खलको, एपीओ विनोद कुमार के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!