Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एसीटीटी-2022 के द्वितीय बैच के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक(विद्युत) वेद प्रकाश एवं अन्य वरीय अधिकारी तथा नव चयनित प्रशिक्षु उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में एसीटीटी-2022 के द्वितीय बैच में 77 प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया है. इंडक्शन कार्यक्रम 23 अप्रैल तक चलेगा जिसके दौरान प्रशिक्षुओं को प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया, सुरक्षा पहलूओं और अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके उपरान्त उन्हें प्लांट का भ्रमण कराया जाएगा और व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जायेगी.
इंडक्शन कार्यक्रम के शुरूआत में वरीय प्रबंधक(मा.स.वि.) डी के सिंह ने प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की रूप-रेखा से परिचय कराया. मुख्य महाप्रबंधक(विद्युत) वेद प्रकाश ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं को एक कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत बीएसएल के लिए चुने जाने पर बधाई दी और बीएसएल परिवार में उनका स्वागत किया.