Bokaro: झारखण्ड की अस्मिता के संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाई गई। 15 नवम्बर को ही झारखण्ड का सृजन हुआ था। जयन्ती बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं तथा कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए भौमिक, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नया मोड़ पर स्थापित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
नेहरू जयन्ती पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि
स्वाधीन भारत के प्रथम प्रधान मंत्री और आधुनिक भारत के मंदिरों के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की परिकल्पना करने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर 14 नवम्बर को बोकारो स्टील सिटी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं तथा कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए भौमिक, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सेक्टर-5 और जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि दी। जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में निदेशक प्रभारी ने वृक्षरोपण भी किया।
