Bokaro: गोपनीय कार्यालय कक्ष में सोमवार देर शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कोविड टीकाकरण को लेकर गठित डिस्ट्रिक्ट कोविड टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक में एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सिविल सर्जन से प्रखंडवार टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि टीकाकरण के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता है। योजनाबद्ध तरीके से इस पर सभी काम करें। उन्होंने टीकाकरण सेकेंड डोज के लिए डेडीकेटेड सेशन साइट (टीकाकरण स्थल) निर्धारित करने को कहा। साथ ही आवश्यकता अनुसार सेशन साइटों को बढ़ाने का निर्देश दिया।
नावाडीह एवं चंदनकियारी प्रखंड में सेशन साइटों की संख्या बढ़ाने और सीनीयर सीटीजन (60 प्लस) के लिए भी एक डीडीकेडेट सेशन साइट निर्धारित करने को कहा। इस कार्य को अविलंब सुनिश्चित करते हुए टीम को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में टीकाकरण एवं सैंपल संग्रहण में तेजी लाने को सिविल सर्जन एवं टीम के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिया। कहा कि लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण/सैंपलिंग कार्य में तेजी लाने के लिए जिले में उपलब्ध गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) से सहयोग लें।
उन्होंने सैंपलिंग के लिए रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड एवं अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने को कहा। मंगलवार को प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओआइसी) के साथ सिविल सर्जन व अन्य को वीडियो संवाद कर नीचे तक निर्देशों को पहुंचाने एवं सैंपलिंग के लिए पूर्व में पंचायत स्तर पर बनाई गई टीम को सक्रिय करने को कहा।उपायुक्त ने कर्मियों/लाभुकों के लंबित भुगतान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित जिला लेखा प्रबंधक को मंगलवार से प्रखंडों में राशि हस्तांतरित करने एवं उसका प्रतिदिन शाम प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने टीकाकरण स्थल, सेकेंड डोज एवं सीनीयर सीटीजन डेडीकेटेड टीकाकरण स्थलों का प्रचार – प्रसार प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जनसंपर्क विभाग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।मौके पर नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीपी गुप्ता, डा. एन पी सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, जिला लेखा प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।