Hindi News Politics

BJP: पेट्रोल पंपों पर खूब चला भाजपा का हस्‍ताक्षर अभियान, लोगों ने खुद आगे बढ़कर किये साइन


Bokaro: केन्द्र सरकार के तर्ज पर हेमन्त सरकार भी डीजल एवं पेट्रोल के टैक्स को कम कर झारखण्ड की जनता को राहत दे, इस मांग के समर्थन में बोकारो के पेट्रोल पंपो पर भाजपाइयों द्वारा गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पेट्रोल पंपो पर डीजल एवं पेट्रोल खरीद रहें ग्राहको से हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने का अनुरोध भाजपा (BJP) सदस्यों ने किया। अभियान जब परवान चढ़ा तो लोग खुद आगे बढ़कर हस्‍ताक्षर करते दिखे।

चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने अपने समर्थको के साथ इस अभियान में जोर-शोर से हिस्सा लिया। पेट्रोल पंपो पर काफी ग्राहकों ने हस्ताक्षर किये। बाउरी ने कहा कि “झारखण्ड सरकार का चाल और चरित्र आज सबके बीच है, इनका बस एक ही मानना है “जितना अच्छा सब मेरा, जितना ख़राब सब तेरा”. राज्य की जनता को राहत दीजिये मुख्यमंत्री जी, पेट्रोल डीजल पर VAT अविलम्ब घटाएं”।

ज़िले के कई पेट्रोल पंपो में भाजपाइयों ने लोगो से राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं करने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील की। भाजपा जिला के महामंत्री संजय त्यागी ने बताया कि जनता को राहत दिलाने के लिए भाजपा कार्यसमिति ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है।

अन्य भाजपा नेताओ ने कहा भाजपा कार्यकर्ता ज़िले के सभी पेट्रोल पम्पो पर राज्य सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला रही है ताकि सरकार इस दिशा में पहल कर जनता को राहत देने का काम करें। केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाते हुए दामो में 5 रु एवं 10 रुपए की कमी की है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार को भी राज्य में VAT कम कर जनता को पेट्रोल और डीजल पर राहत देना चाहिए।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!