Bokaro: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर शुक्रवार को स्वर्गीय डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
राजेन्द्र बाबू का जन्म तीन दिसम्बर 1884 को बिहार के तत्कालीन सारण जिले (अब सिवान) के जीरादेई नामक गांव में हुआ था. राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक था. राजेन्द्र प्रसाद के पिता महादेव सहाय संस्कृत एवं फारसी के विद्वान थे और उनकी माता कमलेश्वरी देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. राजेन्द्र बाबू की वेशभूषा बड़ी सरल थी.
बोकारो स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक प्रभारी आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, भाजपा नेता भैया प्रीतम, रोहित लाल सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात भवन के समीपस्थ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज एवं देश को आगे ले जा सकते हैं.