Bokaro: ज़िले में टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। ज़िले के बोकारो स्टील टाउनशिप में 92 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक और 56 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण की दूसरी खुराक ले ली है। स्वास्थ विभाग की कोशिश है की जनवरी तक बोकारो स्टील सिटी में 100 परसेंट टीकाकरण हो जाये। जिसके लिए कोशिश जारी है। ज़िले भर में 120 से भी ज्यादा सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
हालांकि बोकारो शहर के मुकाबले 200 करीब ऐसे गावं है जहा 100 परसेंट लोगों ने पहला डोज़ लगवा लिया है। डीसी कुलदीप चौधरी के आदेश से ग्रामीण इलाको में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र खोला गया है। हर पंचायत में मुखिया और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से 100 परसेंट टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि “ फिलहाल पुरे जिले में लगभग 71 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक और 35 प्रतिशत निवासियों ने दूसरी खुराक ले ली है”। ज़िले में 15 लाख से कुछ ज्यादा लोगों को टीकाकरण करना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले में अब तक 19479 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 19190 निवासी ठीक हो चुके हैं जबकि 286 की मौत हो गई थी। जिले में कोरोनावायरस के कुल 3 सक्रिय मामले हैं।