Bokaro: परियोजना निदेशक राज्य गंगा मिशन नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नदी उत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग तिथियों को नगर परिषद फुसरो क्षेत्र दामोदर नदी घाट एवं चास प्रखंड अंतर्गत तेलमच्चो पूल के समीप कार्यक्रम किया जाएगा।
नदी तटों के समीप स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता, परिचर्चा/चित्रांकन प्रतियोगिता, योग साधना, सैंड आर्ट प्रतियोगिता, कला प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह फुसरो स्थित दामोदर नदी घाट के आसपास स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी।
वहीं, दोपहर में भाषण/परिचर्चा एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसके अलावा आगामी 22 एवं 23 दिसंबर को भी बेरमो/चास/पेटरवार प्रखंड में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नदी उत्सव 2021 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो, सिविल सर्जन बोकारो, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास – तेणुघाट, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है ।