Bokaro: रांची और कोडरमा के बाद राज्य का बोकारो जिला भी कोरोना के गिरफ्त में आतें चला जा रहा है। पिछले 72 घंटो में कोरोना के केस यहां बहुत तेजी से बढ़े है। आज गुरुवार को कोरोना के केस बढ़कर सोमवार से तिगुने हो गए। ज़िले में आज कोरोना के 29 नए मरीज मिलें है। पहले के पांच लोग ठीक भी हुए है। ज़िले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। मिलने वाले मरीजों में 7 की रिपोर्टिंग बीजीएच की है। पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर को माइल्ड लक्षण (सर्दी -बुखार) है या वह asymptomatic है।
जिला प्रसाशन भी अब रेस
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने सख्त दिशा निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए हमें रेडी मोड में रहने की आवश्यकता है, ताकि जरूरतमंदों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कोविड वार्ड की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त सुनिश्चित करने को कहा। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।
डीसी ने किया निरिक्षण
डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल में बने कोविड वार्ड का जायजा लिया। उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे। उपायुक्त ने वार्ड में लगे बेड, आक्सीजन पाइपलाइन आदि को देखा और सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार से जरूरी जानकारी प्राप्त की।
कोविड वैक्सीन के स्टोरेज रूम का भी निरीक्षण
उपायुक्त ने सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीन के स्टोरेज रूम का भी निरीक्षण किया। तकनीकि टीम से फ्रीज का तापमान व स्टाक की जानकारी ली। रजिस्टर पंजी को देखा। कहा कि पंजी को अपडेट रखें। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन का डाटा इंट्री कार्य कर रहे आपरेटर कक्ष का भी जायजा लिया। उन्होंने डाटा इंट्री कार्य कर रहे आपरेटर व डीडीएम को डाटा अप टू डेट करने को कहा।
उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को डाटा इंट्री की प्रतिदिन मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि वैक्सीनेशन का स्टेट व डिस्ट्रिक्ट का डाटा मैच करना चाहिए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार से वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, डा. एन पी सिंह समेत सदर अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।