Bokaro: ज़िले में कोरोना की रफ़्तार और तेज होती जा रही है। सिर्फ चार दिनों में एक्टिव केसेस का आकड़ा 100 पार कर गया। आज शुक्रवार को कोरोना के नए 49 पॉजिटिव मरीज मिलें है। कल जो एक्टिव केसेस की संख्या 54 थी, वह आज बढ़कर 102 हो गई है। एक मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। करीब 26 कोरोना के मरीज बीजीएच, सदर अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।
मिलने वाले मरीजों में अधिकतर लोग बोकारो स्टील टाउनशिप इलाके के है। आज मिलने वाले कोरोना के मरीजों में एक साल का बच्चा सहित चार बच्चे है। आठ मरीज 60 साल के ऊपर के है। मिलने वाले अधिकतर कोरोना के मरीज सेक्टर 12, कोआपरेटिव कॉलोनी और चास इलाके के है।
स्वास्थ महकमा के अनुसार मरीजों की हालत फिलहाल चिंताजनक नहीं है। मिलने वाले अधिकतर मरीजों में माइल्ड लक्षण ही दिखने को मिल रहा है। पर बढ़ते संक्रमण को रोकना अपने आप में चुनौती है। जिला प्रसाशन लोगो से अपील कर रहा है कि वह संक्रमण को रोकने के लिए जारी किये गए कोवीड गाइडलाइन्स का पालन करें।