Bokaro: ज़िले में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। फिर लोग मानने को तैयार नहीं। सड़क में दिखने वाले लोगों में अभी भी अधिकतर लोग बिना मास्क के घूम रहे है। हर दिन मिलने वाले कोरोना के मरीजों में गजब की बढ़ोत्तरी हो रही है।
बोकारो में जहां रविवार को कोरोना से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वहीं कुल 93 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अब ज़िले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है। इनमे अधिकतर पॉजिटिव मरीज बोकारो स्टील टाउनशिप के है। यह जो पॉजिटिव मरीजों के आकड़े है, वह बीजीएच और वेलमार्क के टेस्टिंग रिपोर्ट के आधार पर है। मिले पॉजिटिव मरीजों में 34 का टेस्ट रिपोर्ट वेलमार्क ने दिया है, 51 का बीजीएच ने और आठ बाहर के प्राइवेट लैब का है। तीन डिस्चार्ज हुए है।
टेस्टिंग किट की कमी के चलते जिला स्वास्थ विभाग में कोरोना की टेस्टिंग न के बराबर हुई है। अगर स्वास्थ विभाग के द्वारा भी टेस्टिंग होती तो मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या कहीं ज्यादा होती। इसलिए संभल कर रहना ही बचाव है। जिला प्रसाशन लोगों से कोवीड गाइडलाइन्स पालन करने की अपील कर रहा है।