Bokaro: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से बोकारो जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन उत्साह के माहौल में प्रारंभ हो गया। आज जिले में 6 हजार 2 सौ 80 बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिला स्तरीय वैक्सीनेशन पुस्तकालय मैदान में किया जा रहा है एवं प्रखण्ड स्तरीय वैक्सीनेशन सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है। यह अभियान लगातार चलते रहेगा क्योंकि बच्चों को सुरक्षा कवच देना जरूरी है। वैक्सीनेशन के बाद बच्चों ने कहा घर से भी यह इजाजत मिली थी कि टीकाकरण में शामिल होना है। टीका लेने के बाद बच्चे को आधा घण्टा तक रेस्ट रूम में रखा गया।
■ बच्चों में उत्साह-
श्रमिक उच्च विद्यालय तुपकाडीह में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली आरती कुमारी ने कहा कि मेरे घर में सभी को वैक्सीन लगा चुकी है और मैं भी चाहती थी कि मुझे वैक्सीन लग जाएं। मुझे कोई डर नहीं था। मेरा कहना है कि सभी वैक्सीन जरूर लगाए। यह काेरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी है।
■ बच्चों को लगाई जा रही है कोवैक्सीन-
पहली बार बच्चों के वैक्सीनेशन में सभी को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। क्योंकि इसके दूसरे डोज की अवधि 28 दिनों बाद आती है। यानी जो बच्चे 3 जनवरी को वैक्सीन लगाएंगे उनका वे दूसरा डोज इसी माह के अंतिम दिनों मे लगा सकेंगे और इसी अनुपात में क्रम चलेगा।