B S City

सखा सहयोग सुरक्षा समिति समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आया और करते रहेगा: संस्थापक


Bokaro: आज टू टेंक गार्डेन में “सखा सहयोग सुरक्षा समिति” के संस्थापक महासचिव बी के चौधरी असहाय जरूरतमन्दो के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम समिति की ओर से रखा गया। कम्बल बितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन, समीर स्वरुप मौजूद थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक हरिमोहन झा और महाप्रबंधक (कार्मिक संकार्य) एस एस सिंह के कर कमलों द्वारा 145 कम्बल का वितरण किया गया। अपने सम्बोधन में महासचिव बी के चौधरी ने सखा सहयोग सुरक्षा समिति के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति आज 20 बर्षों से लगातार समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आया है।

सखा सहयोग सुरक्षा मुख्य रूप से मजदूर मैदान सेक्टर 4 मे लगभग 20 हजार छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, विभिन्न घाटों पर केम्प लगाकर छठब्रतियों की सेवा एव जरूरतमन्द छठब्रतियों के बीच साड़ी का वितरण, चिड़काधाम जाने बाले के लिए चास रोड़ के पास केम्प लगाकर उनका सेवा, जरूरतमन्दो के लिए बीजीएच में खून का इन्तजाम इत्यादि करता रहा है।

मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन, समीर स्वरुप ने समिति के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। जरूरत पड़ने पर बोकारो स्टील प्रबंधन से सहयोग करने की बात भी कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से :– सखा सहयोग सुरक्षा समिति का कोषाध्यक्ष आर बी चौधरी, संस्थापक सदस्य वारिया तेली, मोहन राम, शंकर कुमार, एन के सिंह, के केे मंडल, देवेन्द्र गोराई ,हसन ईमाम, कलाम अंसारी जय झारखंड मजदूर समाज के संयुक्त महा मंत्री एस के सिंह, अनिल कुमार, अभिमन्यु माँझी, सुरेश प्रसाद, आई अहमद, आर एन राकेश, शशी भूषण, सुभाष चन्द्र महतो, जितेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह इत्यादि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!