Covid-19 Hindi News

कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की रफ़्तार वही, पर उससे अधिक तेजी से ठीक भी हो रहे मरीज


Bokaro: ज़िले में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से कहीं ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो रहे है। जिला स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गए आकड़ो के अनुसार गुरुवार को कुल 183 कोरोना के मरीज मिलें है। वहीं पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे 456 मरीजों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आ गई। जिले में टोटल एक्टिव मामले अब घट कर 952 हो गए है।

-: कोरोना बुलेटिन :-
================================
■ Total Recovered Case- 20,616

■ अबतक जिले में कुल पॉजिटिव मामले – 21,860

■ अबतक जिले में Total Death- 292

■ जिले में Total Active मामले- 952

■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 183

★ Rtpcr Test – 00
★ TruNat Test – 11
★ Rapid Antigen Test- 60
★ PVT Test ( Rtpcr)- 112

■ डिस्चार्ज कुल – 456 (चार सौ छप्पन)

★ सरकारी अस्पताल- 00
★ निजी अस्पताल- 00
★ होम आइसोलेशन- 456

■ Death- 00 (शून्य)

■ आज कुल सैम्पल जमा हुआ- 3725

★ Rtpcr Test – 255
★ TruNat Test – 57
★ Rapid Antigen Test – 3413

■ सैम्पल निगेटिव- 3725

★ Rtpcr Test – 143
★ TruNat Test – 52
★ Rapid Antigen Test – 3353
================================
👉 अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
👉 मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।
👉 हाथों को साबुन से धोना याद रखे
👉 कोरोना नियमो का पालन करें
👉 कोविड-19 का टीका अवश्य लें


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!