Bokaro: विद्यालय स्तर पर छात्रों का नामांकन नियमित उपस्थिति एवं लर्निंग गैप को कम करने हेतु अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाना है। बैठक का मुख्य उद्देश्य समय-समय पर विद्यालय में चल रहे बेहतर प्रयासों को जानना एवं बच्चों के सीखने की क्षमता के अस्तर के विषय पर शिक्षकों से चर्चा करना है। साथ ही इसके दीर्घकालीन स्थिरता हेतु सामुदायिक स्वास्थ सकारात्मक नजरिया एवं स्वामित्व में बढ़ोतरी भी कराया जाना है। इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सभी प्राथमिक विद्यालयों में कल दिनांक 11 फरवरी, 2022 को पूर्वाहन 10:30 बजे से 01:30 बजे तक शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाना है। उक्त बात की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा ने दिया। उन्होंने बताया कि अभिभावक और टीचर्स के आपस में बातचीत का मुख्य मकसद बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना होता है उसके व्यक्तित्व से जुड़ी बातों को एक दूसरे से शेयर करना और उसकी कमियों को जानना भी है।
■ अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) का उद्देश्य :-
◆ विद्यालय के विकास में समुदाय द्वारा अंशदान महत्वपूर्ण है
◆ बैठक में शत-प्रतिशत अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी है, जिसमें बच्चों के शैक्षणिक प्रगति, विद्यालय का विकास एवं गतिविधियों से संबंधित चर्चा की जानी है
◆ अभिभावक अपने सकारात्मक अनुभव साझा करेंगे। साथ ही बच्चों की नियमित उपस्थिति, विद्यालयों की स्वच्छता एवं छितिज बच्चों का पुन नामांकन पर चर्चा किया जाएगा।