Hindi News

सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वालों से बोकारो पुलिस ने की ये अपील, पढ़ लें…नहीं तो पड़ सकते है परेशानी में


Bokaro: पुलिस अधीक्षक बोकारो चंदन झा ने रविवार देर शाम कहा कि ऐसा पाया जा रहा है कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक/ टि्वटर/ इंस्टाग्राम/ व्हाट्स एप आदि पर भड़काऊ, आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को साझा/कमेंट किया जा रहा है। जिसके कारण सांप्रदायिक विद्वेष फैलने से सामाजिक सौहार्द तथा विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रशासन ऐसे मैसेजों पर निगरानी रख रही है, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों द्वारा आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को शेयर कमेंट नहीं किए जाने के संबंध में ग्रुप एडमिन अपने व अन्य ग्रुप में प्रचार प्रसार करें। इसके बावजूद भी यदि ग्रुप के सदस्य आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट को शेयर करते हैं तो इस संबंध में ग्रुप एडमिन,ग्रुप के सदस्य बोकारो पुलिस को अविलंब सूचना दें। ऐसा नहीं करने वाले ग्रुप एडमिन तथा शेयर करने वाले व्यक्ति ग्रुप सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी।

पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने जिलावासियों से अपील किया है कि वह सामाजिक समरसता बनाएं रखते हुए आपत्तिजनक मैसेज/फोटो/वीडियो पोस्ट शेयर/कमेंट नहीं करें। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। ऐसे अफवाहों पर इसकी सूचना तत्काल डायल 100/ नजदीकी थाना/ निम्नलिखित नंबरों को दें।

पुलिस अधीक्षक बोकारो 9431706418

– कंट्रोल रूम,बोकारो 8986660333

– सोशल मीडिया सेल 9608015884


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!