Bokaro: अब से बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का फायर विंग सीआईएसफ के हाथों संचालित होगा.
सीआईएसएफ के फायर विंग ने बीएसएल बोकारो प्लांट की अग्निशमन सेवा का प्रभार गुरुवार को उस एजेंसी से ले लिया है जो आज तक बीएसएल का फायर स्टेशन चला रही थी. बीएसएल प्लांट परिसर के अंदर आयोजित एक समारोह में जिम्मेदारियों का आदान प्रदान किया गया.
निदेशक प्रभारी, बोकारो स्टील प्लांट अमरेंदु प्रकाश, डीआईजी, सौगत रॉय, कमांडेंट और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. ज्ञातव्य है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का फायर विंग अग्निशमन सेवा के क्षेत्र में काफी अनुभवी व दक्ष है. बोकारो स्टील प्लांट में अग्निशमन सेवा प्रभाग की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौपें जाने से संयंत्र सहित टाउनशिप क्षेत्र में किसी भी फायर इमरजेंसी से बेहतर तरीके से निबटा जा सकेगा.
बीएसएल प्रबंधन की ओर से प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने बीएसएल बोकारो के अग्निशमन विभाग की चाबी सौगत राय, डीआईजी सीआईएसएफ को सौंपी। बताया जा रहा है कि वर्तमान में 150 फायर विंग कर्मियों की स्वीकृत संख्या में से, 84 कर्मियों ने पहले चरण में रिपोर्ट किया है.