Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL: भंडारण में आने वाली समस्या को दूर करने, निदेशक प्रभारी ने किया लोडिंग स्टेशन का उद्घाटन


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के कोक ओवन एवं बीपीपी विभाग में पिच क्रेओसोट मिक्सचर(पीसीएम) लोडिंग स्टेशन का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा किया गया.

बताया जा रहा है कि प्लांट के आरएमपी विभाग में पीसीएम की खपत लगभग 200 टन प्रतिदिन होती है जबकि इसका उत्पादन लगभग 230 से 240 टन प्रतिदिन होता है. इस अतिरिक्त पीसीएम के भंडारण में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए पीसीएम लोडिंग स्टेशन के निर्माण का निर्णय लिया गया जिसे विभाग के आंतरिक संसाधनों से ही पूरा किया गया. पीसीएम लोडिंग स्टेशन के चालु हो जाने से जहाँ एक ओर पीसीएम के भंडारण में आने वाली समस्या दूर होगी, वहीं  दूसरी ओर खुले बाज़ार में अतिरिक्त पीसीएम के बिक्री से राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) श्री वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) श्री एस रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक(विद्युत) श्री वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक(कोक ओवन एवं बीपीपी) श्री राकेश कुमार, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!