Bokaro: चास नगर निगम की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर नगर विकास विभाग से प्राप्त गाइडलाइन के तहत कार्य योजना तैयार की जा रही है. करीब 30 एकड़ जमीन में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की योजना है. इसके साथ ही इंटरस्टेट बस स्टैंड के लिए भी निगम को 20 एकड़ जमीन की जरूरत है।
चास नगर निगम के सीईओ अनिल कुमार ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए चास सीओ को पत्राचार किया गया है. बताया जा रहा कहा कि राज्य सरकार चास नगर निगम क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के प्रति काफी गंभीर है.
गौरतलब है कि बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित आधे दर्जन से अधिक व्यवसायिक संगठन समय – समय पर नगर निगम से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग लगातार करते रहे हैं . इसी मांग के आधार पर निगम ने बीते माह ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा था. इसी के आलोक में विभाग की ओर से जमीन चिह्नित करने का निर्देश मिला है .