Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL: बह नहीं पायेगा बारिश का पानी, प्लांट से सीधे जायेगा पाताल


Bokaro: वर्षा जल संचयन के लिए बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम कर रहा है। इसके लिए विशेष खर्च किया जा रहा है। प्लांट के अंदर बड़ी बिल्डिंग्स में इसका कार्य चालू है, वही टाउनशिप में भी इससे सम्बंधित प्लान तैयार किया जा रहा है। बीएसएल का सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंड एनवीरोंमेंट एंड कण्ट्रोल (CED & ECD) विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए तेजी से अग्रसर है।

इसी क्रम में बीएसएल में बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय परिसर के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बोरिंग का कार्य आरंभ हुआ. कार्यकारी अधिशासी निदेशक संजय कुमार ने आगामी मानसून से पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को पूरा करने का आह्वान किया ताकि पर्याप्त मात्रा में रेन वाटर का हार्वेस्टिंग किया जा सके और आसपास के क्षेत्रों की ग्राउंड टेबल लेवल में सुधार हो सके.

उल्लेखनीय है कि आगामी मानसून के दौरान वर्षा जल संचयन के लिए बीएसएल प्रबंधन संयंत्र के अंदर 5 स्थानों पर यथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) बिल्डिंग-01 सिस्टम, आर एंड सी लैब बिल्डिंग-02 सिस्टम, पीपीसी बिल्डिंग-01 सिस्टम, डब्ल्यूएमडी-01 सिस्टम तथा लुब्रिकेशन सेल बिल्डिंग-01 सिस्टम पर भूजल पुनर्भरण सुविधा के साथ रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित कर रहा है.

इस परियोजना का क्रियान्वयन बीएसएल के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है. विदित हो कि बीएसएल के पर्यावरण भवन के सामने पर्यावरण नियंत्रण विभाग द्वारा सीईडी की मदद से एक वर्षा जल संचयन प्रणाली पहले ही स्थापित की जा चुकी है और दूसरा वर्षा जल संचयन प्रणाली बोकारो निवास में चालू है जिसका क्रियान्वयन नगर प्रशासन (सिविल) विभाग द्वारा किया गया था.

पिछले कुछ वर्षों में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा पर्यावरण और संसाधन संरक्षण के लिए कई पहल किये गए है, जिसमें रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना, सीआरएम -3 सहित विभिन्न शॉप्स में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज का कार्यान्वयन, अपशिष्ट जल का ट्रीटमेंट, रि-सायकिल एवं री-यूज़ शामिल हैं.

इस अवसर पर कार्यकारी अधिशासी निदेशक( संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) एस गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (डीएनडब्ल्यू) एन भाटिया, महाप्रबंधक (ईसीडी) एन पी श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!