Hindi News

Bokaro Airport: एरोड्रम लाइसेंस ले लिए DIc ने अधिकारी भेज दिल्ली DGCA ऑफिस में जमा कराया एप्लीकेशन फॉर्म


Bokaro: कई महीनो से टल रहे एरोड्रम लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर कर भेजने की प्रक्रिया आज पूरी हुई। गुरुवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के हेड ऑफ एविएशन लक्ष्मी दास की अगुवाई में डीजीसीए कार्यालय, दिल्ली में एरोड्रम लाइसेंस का आवेदन जमा कर दिया गया है। बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त करना आखरी महत्वपूर्ण कार्य है। संभवतः अब तीन महीनों के अंदर लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा और उड़ाने शुरू हो जाएँगी।

एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने मिलकर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर तैयार किया है। पिछले हफ्ते बोकारो विधायक बिरंची नारायण दवारा बीएसएल और एएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। विधायक की पहल पर कार्य में तेजी आई और AAI द्वारा लाइसेंस आवेदन के लिए ज़रूरी सभी टेक्निकल जानकारी बीएसएल को उपलब्ध कराने के फलस्वरूप यह कार्य जल्द हो सका। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश एयरपोर्ट शीध्र ही कमर्शियल उड़ान चालू कराने को लेकर संजीदा हैं।

बता दें कि एयरपोर्ट में कंस्ट्रक्शन का सारा काम लगभग खत्म हो चुका है। कुछ दिनों पहले एंट्री और एग्जिट गेट लग चुका है। स्पाइस जेट ने भी बोकारो से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है।

अब जितनी जल्दी डीजीसीए से एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त होगा उतनी जल्दी उड़ाने चालू होंगी। क्युकी बेगैर एरोड्रम लाइसेंस के कमर्शियल उड़ान शुरू नहीं हो सकती। चुकी यह एयरपोर्ट बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का है, इसलिए एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए बीएसएल को ही एप्लीकेशन भरकर डीजीसीए को भेजना होगा।

यह माना जा रहा है कि डीजीसीए को एप्लीकेशन फॉर्म भेजने के बाद लाइसेंस मिलने में करीब तीन महीने का वक़्त लगता है। डीजीसीए को एप्लीकेशन प्राप्त होने के बाद उसकी टीम बोकारो एयरपोर्ट आकर बारीकी से निरिक्षण करेगी। उसपर अपना मंतव्य देगी। जिसके आधार पर अगर सुधार की आवश्यकता होती है तो उन कमियों को सुधारा जायेगा। उसके बाद सब संतोषजनक रहा तो ही कमर्शियल उड़ान का लाइसेंस बोकारो एयरपोर्ट को मिल जायेगा। इस प्रक्रिया में अमूंमन तीन महीने का वक़्त लगता है।

DGCA  क्या है?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) नागरिक उड्डयन के लिए भारतीय सरकारी नियामक निकाय है, जो भारत में एयरवाइनेस मानकों, सुरक्षा संचालन और चालक दल के प्रशिक्षण को लागू करने, नियंत्रित करने और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार है। लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया में एयरपोर्ट ऑपरेशन मैनुअल, सेफ्टी मैनुअल, एसओपी आदि तैयार करना होता है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में बोकारो वासी यहाँ से हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।


Similar Posts

3 thoughts on “Bokaro Airport: एरोड्रम लाइसेंस ले लिए DIc ने अधिकारी भेज दिल्ली DGCA ऑफिस में जमा कराया एप्लीकेशन फॉर्म
  1. Thanks for giving much awaited Good News.Thanks to Director Incharge , SAIL /BSL for good work done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!