Hindi News

बोकारो में इस तारीख को घोषित रहेगा ड्राई डे, डीजे बजाने पर रोक


Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर जिले में 18 मार्च को ड्राई डे घोषित रहेगा। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि को इसे शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो।

उपायुक्त ने अवैध व जहरीली शराब को लेकर छापेमारी का निर्देश भी उत्पाद अधीक्षक को दिया। साथ ही, सदर अस्पताल व सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निर्बाध रूप से चिकित्सीय व्यवस्था बहाल रखने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया।

उपायुक्त ने डीजे मालिकों के साथ सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को बैठक कर डीजे नहीं बजाने को सुनिश्चित करने को कहा। होली में हुड़दंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च एवं होली का त्योहार 18-19 मार्च को मनाया जाना है।

साथ ही, शब-ए-बारात भी 18 मार्च को ही मनाया जाएगा। ऐसे में जिलेवासी रंगों के पर्व होली और शब-ए-बारात का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सभी लोग आपसी सौहार्द को कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!