Bokaro: सरकार ने बुधवार (16 मार्च) से 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने का निर्णय लिया है। अभी तक 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को टीके लगाएं जा रहे थे। लेकिन, अब 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा।
बच्चों को लगने वाला ‘कोर्बेवेक्स’ टीका जिला पहुंच गया है। इसकी जानकारी उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार शाम दी। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद को जरूरी दिशा – निर्देश दे दिया गया है। उपायुक्त चौधरी ने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों (12 से 14 साल ) को निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर टिका अवश्य लगाएं।
उधर, सिविल सर्जन डा. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि बच्चों को ‘कोर्बेवेक्स’ टीका लगाया जाएगा। बुधवार को कैंप टू स्थित जायका समीप बर्न यूनिट परिसर और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।