Bokaro: जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। उपायुक्त सह जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में पर्यटन मद के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की उपायुक्त द्वारा क्रमवार समीक्षा की गयी। इस दौरान पूर्व से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।जिला पर्यटन पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने संचालित योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा।
उपायुक्त ने बोकारो जिले में पर्यटन केंद्रों के विकास पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया है। आयोजित जिलास्तरीय पर्यटन, विकास एवं संवर्धन के लिए गठित समिति की बैठक में अधिकारियों को पर्यटनस्थलों के विकास के लिए विचार – विमर्श किया।
इसमें चेचका धाम, राम लखन टुंगड़ी, मृगिखो कसमार, दुर्गा पहाड़ी कसमार, बड़वाघाट चास, सेवाती घाटी कसमार, सतनपुर पहाड़ी, गरगा डैम, बंसो मंदिर बेरमो, दुग्दा पहड़ी मंदिर चंद्रपुरा, राजाबेड़ा चंद्रपुरा, कोनार डैम आदि शामिल है। उपायुक्त ने इन स्थलों को डी श्रेणी में सूचीबद्ध करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में विधायक बोकारो विरंची नारायण, विधायक चंदनकियारी अमर बाउरी, माननीय विधायक गोमिया लंबोदर महतो, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सांसद प्रतिनिधि धनबाद आर एन ओझा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, नावाडीह विधायक प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास संजय प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।