Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने गुरुवार को बड़ा निर्णय लेते हुए 2022-23 सत्र से बीएसएल-संचालित सभी स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा निःशुल्क करने की घोषणा की है। बीएसएल के इस निर्णय को काफी सराहा जा रहा है। इस बाबत बीएसएल के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा सर्कुलर निकल दिया गया है।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से बीएस सिटी स्थित बीएसएल संचालित स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बालिकाओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने और उनको प्रेरित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल द्वारा संचालित कुल 8 स्कूल हैं जिसमें सीबीएसई बोर्ड के 6 स्कूल और झारखंड बोर्ड के 2 स्कूल है। इनके अलावा सीएसआर के तहत दो और स्कूल संचालित किया जाता है – कल्याण विद्यालय (सेक्टर 3) तथा बालिका विद्यालय सेक्टर 9 है.
सीएसआर स्कूलों में वैसे ही सभी के लिए नई:शुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रेस, किताबें दी जाती है. अब बाकी 8 स्कूलों में भी लड़कियों के लिए नए सत्र से 12वीं तक की पढ़ाई नि:शुल्क कर दी गई है. लगभग 2500 से 3000 लड़किया अब इन आठ स्कूलों में निशुल्क पढ़ेंगी
Read: Johar brothers start a ‘bakery’ out of sweets and dining https://currentbokaro.com2022/03/16/johar-brothers-start-a-bakery-out-of-sweets-and-dining/
I heartily congratulate Shri Amrendu Prakash,CEO,Bsl for such a noble step.
This will possibly give a great boost to education for needy girls aswell.