Hindi News

रामनवमी: जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च


Bokaro: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त कर दी गई है। शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड/थाना चास, चंदनकियारी, बेरमो, पेटरवार, कसमार, जरीडीह, नावाडीह, चंद्रपुरा, गोमिया आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व संबंधित अनुमंडल क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/थाना प्रभारी ने किया। फ्लैग मार्च में पुलिस बल के साथ रिजर्व बटालियन, आमर्ड फोर्स के जवान शामिल थे।

डीसी – एसपी ने संयुक्त रूप से जिलेवासियों से अपील किया है कि वह रामनवमी का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। सभी वर्गों के लोग सामाजिक समरस्ता का पालन करें। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करें। सभी महत्वपूर्ण जगहों, चौक – चौराहों व चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी/पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से भी जगह – जगह निगरानी की जाएगी। द्वय पदाधिकारियों ने आम लोगों से अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना अविलंब स्थानीय थाना के *थाना प्रभारी/बीडीओ/सीओ व जिला कंट्रोल रूम (06542-222111/18003452110) को दें। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन सोशल मीडिया की भी मानीटरिंग कर रहा है।

जिला नियंत्रण कक्षा का किया निरीक्षण

उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने शुक्रवार को जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीआर डीएसपी श्री एस रजक से नियंत्रण कक्ष से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कहा कि नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों/कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। नियंत्रण कक्ष सक्रिय भूमिका में रहें। किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंडों/थानों से लगातर संपर्क में रहेंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!