Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए “डिजिटल मैपिंग ऑफ़ फायर एंड गैस तथा मॉडलिंग ऑफ़ गैस डिसपर्सन इन स्टील इंडस्ट्री” पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अपने सम्बोधन मे मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय ने स्टील प्लांट के लिए गैस तथा फायर से सुरक्षा पर प्रकाश डाला तथा इससे बचाव के लिए इस प्रशिक्षण को बहुत ही उपयोगी बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त्त किये. गैस तथा फायर हाजार्ड्स को कम करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) देवाश्री टोप्पो ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रबन्धक (मा.सं.वि.) जी के सिंह तथा उप प्रबन्धक (मा.सं.वि.) जय नारायण यादव का अहम् योगदान रहा. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक(ईएमडी) पी के बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक(सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज) अमरेन्द्र झा, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) मनीष जलोटा सहित मेसर्स स्पैरो रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के शुभम शुक्ला, राज बर्धन सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.