Bokaro: बोकारो में बढ़ते प्रदूषण, ट्रैफिक जाम एवं स्वास्थ्यजनित समस्याएं आए दिन सुर्खियां बटोर रही हैं। लोग चकाचक दुनिया को अनुसरण करते हुए विभिन्न प्रकार के मोटरसाइकिल एवम आधुनिक वाहनों का उपयोग करने में प्रतिस्पर्धा कर रहें हैं।
ग्लोबल वार्मिंग एवं हिट वेव जैसे विकट परिस्थितियों में लोग उस वाहन को भूल गए है जो ना तो ध्वनि प्रदूषण करती है, ना तो वायु को प्रदूषित करती हैं, बल्कि कहीं एक छोटी सी जगह में खुद को समाहित कर लेती है जिससे ट्रैफिक संबंधित समस्याएं उत्पन्न नहीं होने देती है,और वह है साईकिल। आज भी बोकारो के सड़कों पर साईकिल चलते हुए दिख जाती है पर कहीं ना कहीं यह अपने अस्तित्व को खो रही है।
उपर्युक्त समस्याओं का समाधान के लक्ष्य में विश्व साईकिल दिवस पर सामाजिक एवं पर्यावरणिक संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन लोगों को एकत्रित कर साईकिल को पुनः उपयोग में लाने का प्रयास किया। अमृत पार्क, फेज 5 के समक्ष शुक्रवार को साइक्लिंग करने के फायदे लिखें हुए सेल्फी प्वाइंट लगाया गया जिसमें राजनैतिक, सामाजिक, युवाओं एवं बुजुर्गों को आमंत्रित करके साईकिल को अपने दैनिक उपयोग का अंग बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ जो साईकिल मरम्मत करते हैं उन लोगो को उपहार एवम गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के सचिव प्रीति रंजन ने कहा साइकिलिंग को अमल में लाने के लिए बोकारो में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से आगे भी संस्था प्रयासरत रहेगी। मौके पर प्रगति शंकर, डॉक्टर परिंदा सिंह, नूतन श्रीवास्तव, मुकेश रॉय, अविनाश कुमार, मनोज रॉय, रौशन चतुर्वेदी, अनंत श्रीवास्तव, ओम प्रकाश बाउरी, मनोज चौरसिया,गणेश स्वर्णकार, अदीप कुमार, शानू कश्यप,जुनैद रहमान,सुभाष महतो,विकाश कुमार,प्रीति रंजन,अमृत बाउरी आदि उपस्थित थे।