Bokaro: कुछ दिनों पहले बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ से महुआर जानेवाली सड़क पर दो बाइको के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी। घटना में 14 वर्षीय एक किशोरी, काजल, गम्भीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज कराया जा रहा है।
मई 31 को चैताटांड निवासी लक्षण महतो अपनी बेटी काजल को बाइक से ट्यूशन के लिए सेक्टर 9 लेकर जा रहे थे, उसी वक़्त महुआर निवासी मताल सिंह अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी दोनो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना में मताल सिंह व लक्षण महतो की मौत हो गई। जबकि काजल जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। उसके चेहरे और सर पर गहरी चोट लगी है और वह बेहोश है।
घटना के बाद, काजल बीजीएच के सीसीयू में तीन दिन भर्ती रही। हालत में सुधार होता न देख परिजनों ने उसे रांची के समफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया। काजल का पूरा परिवार सदमे में है। एक तो परिवार के मुखिया का निधन, दूसरा अस्पताल में चल रहे काजल के इलाज का खर्च पुरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है।
घर में काजल की माँ और उसकी छोटी बहन है। उसेक पिता सब्जी बेचते थे। परिवार बेहद गरीब है। काजल के इलाज के लिए रुपयों की काफी जरुरत है। उनके एक करीबी रिस्तेदार अजय कुमार महतो ने बताया कि घर के हालात ऐसे नहीं है की परिवार वाले हॉस्पिटल का खर्च वहन कर सके। हालांकि उनके घर के आस-पास रहने वाले लोग, पड़ोसी, रिस्तेदार और सामाजिक लोग काजल के इलाज के लिए आर्थिक मदद कर रहे है, पर हर दिन आ रहे लगभग 50 हज़ार रूपये के अस्पताल के बिल के सामने वह नाकाफी हैं।
काजल, सेक्टर 9 स्तिथ S L Arya स्कूल के क्लास 12 की छात्रा है। इस बुरे समय में काजल के इलाज के लिए उसके परिवार वालो को आर्थिक सहायता की जरुरत है।
(Disclaimer: आर्थिक मदद करने से पहले – अपने तरफ से एक बार कन्फर्म हो लें. काजल के परिजनों से मिल लें या बात कर लें)