Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सीईडी विभाग में कार्यरत कर्मियों एवं संविदा कर्मियों के लिए “मिल जोन में उंचाई पर कार्य” विषयक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान मुख्य महाप्रबंधक(सीईडी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) विकास गुप्ता, महाप्रबंधक सहित सीईडी विभाग के अन्य अधिकारी, बीएसएल कर्मी एवं संविदा कर्मी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरम्भ में विभागीय सुरक्षा अधिकारी बी भी चंद्रा ने सभी का स्वागत किया तथा कार्य के दौरान पूरी तरह सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत पर बल दिया. अपने संबोधन में शालिग्राम सिंह ने उपस्थित सभों को प्लांट हित में सोचने तथा सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का संदेश दिया. विकास गुप्ता ने सभी कर्मियों एवं संविदा कर्मियों को सुरक्षित तरीके से काम करने का संदेश देते हुए कहा कि प्लांट के अंदर समुचित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें.
कार्यशाला के दौरान राजेश कुमार ने कर्मियों एवं संविदा कर्मियों को ऊंचाई पर काम करने तथा वेल्डिंग और गैस कटिंग एवं व्यवहारिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.