Hindi News

Tattoo की मदद से बोकारो का गुमशुदा लड़का आसनसोल में परिजनों को मिला, आरपीएफ का सराहनीय कदम


Bokaro: लड़के के हाथ में टैटू काम आ गया। बोकारो से गुम हुए एक लड़के को आसनसोल में बरामद किया गया। टैटू की वजह से उसकी पहचान हुई और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लड़का मूक-बधिर है जिसके कारण वह बोल और सुन नहीं पाता है। उसे लिखने में भी परेशानी है।

बोकारो का रहने वाला यह लड़का गुरुवार को आसनसोल स्टेशन में घूम रहा था, तभी सीसीटीवी के कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर रहे थे आरपीएफ (RPF) जवान की नजर उस पर पड़ी। कैमरा के माध्यम से उसने पाया की वह लड़का स्टेशन पर इधर-उधर भटक रहा है। वह काफी परेशान दिख रहा था।

उसके बाद आरपीएफ के जवान उसके पास गए और उससे उसके बारे में पूछने की कोशिश किये, पर वह बता नहीं पाया। थोड़ी देर बाद आरपीएफ जवानों को यह एहसास हुआ की वह लड़का मूक-बधिर है।

इसी बीचे एक आरपीएफ जवान की नजर उसके हाथ में गुदे हुए नंबर पर पड़ी। शायद उसके माता-पिता ने उसको सुरक्षित रखने के लिए उसके हाथ पर मोबाइल नंबर टैटू के माध्यम से बना दिया था। उसी मोबाइल नंबर के आधार पर उनके माता-पिता से कांटेक्ट किया गया।

उसके बाद उसके माता पिता स्टेशन पहुंचे और चाइल्डलाइन के लोगों से संपर्क करके सभी कागजात उन्हें दिखा कर बच्चे को वापस बोकारो ले आये।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!