Bokaro: बोकारो शहर के 110 दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाले की छापेमारी की गई। जिसमे कुल 19 दुकानों का कोटपा का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान किया गया।
बीएसएटी थाना एवं स्वास्थ विभाग के जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण प्रतिनिधि मोहम्मद असलम ने संयुक्त रूप से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 4 एवं 6 के तहत छापेमारी की। बीएससीटी थाना अंतर्गत सेक्टर 2, राम मंदिर, नया मोड़ और कोऑपरेटिव कॉलोनी के लगभग 110 दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाले की जांच की गई।
इसमें कुल 19 दुकानों से कोटपा 2003 की धारा 4 एवं 6 के उल्लंघन की स्थिति में चालान कर अर्थदंड के रूप में 2800 सौ रुपए की वसूली की गई।
जिला परामर्शी मोहम्मद असलम द्वारा बताया गया कि आज के जांच के क्रम में देखा गया कि ज्यादातर दुकानदार अपने दुकान के सामने कोटपा सेक्शन 6 के अंतर्गत 18 साल से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद ना बेचा जा सकता है ना बेचवाया जा सकता है पोस्टर हटा दिए हैं। ऐसे सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वह अपने दुकान के सामने सेक्शन 6ए का पोस्टर जरूर लगा लें अन्यथा ₹200 की कार्रवाई की जा सकती है।
जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह द्वारा सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि अपने दुकान के सामने किसी भी तंबाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार संबंधित पोस्टर ना लगाएं और जो लोग लगाएं हैं उनको भी समझाएं ताकि कोटपा सेक्शन 5 के तहत कार्रवाई होने से बच सकें।