Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस में हुए हादसे में पांच कामगार बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस -4 के लिफ्ट में सवार होकर पांच कामगार नीचें उतर रहे थे। तभी अचानक लिफ्ट नीचें तेज गति से घरघराते हुए उतरने लगी और नीचें काफी झटके से रुकी। इसमें कामगारों को हल्की चोटें आई है। बीएसएल प्रबंधन ने इस घटना को लेकर जाँच बैठाई है।उक्त लिफ्ट 36 मीटर ऊपर से नीचें आती है। इस घटना में कामगार थोड़े हदस गए है। BSL प्रबंधन के अनुसार लगभग 4 बजे ब्लास्ट फर्नेस संख्या 4 का लिफ्ट संभवत: ब्रेकशू के फेल होने से नीचे आने के क्रम में सामान्य से अधिक तेज रफ्तार से ग्राउंड लेवल पर उतरा। उस वक्त लिफ्ट में पाँच कामगार सवार थे।
घटना में किसी भी कामगार को गंभीर चोट नहीं लगी है। जनता कन्स्ट्रकशन के दो कामगार तथा 3 अन्य कामगार बिल्कुल सुरक्षित हैं। मेडिकल जाँच में किसी भी कामगार को फ्रेक्चर या अन्य गंभीर चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है, बल्कि पैर में हल्की मोच आने की बात सामने आ रही है। प्राथमिक उपचार के बाद कामगारों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। प्रबंधन लिफ्ट की घटना की जाँच कर इसके कारणों की पुष्टि की जाएगी.