Bokaro: आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों मे लहराएगा तिरंगा। सरकार द्वारा घोषणा के बाद जिला प्रशासन #हर घर झंडा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी कर रहा है। 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने मे आमजन को झंडा उपलब्ध कराया जायेगा ताकि सभी कोई अपने अपने घरों मे झंडा लहरा गौरव के क्षण को समेट ले।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को यादगार एवं शानदार बनाने हेतु उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के साथ अहम बैठक कर आवश्यक दिशा निदेश दिये हैं।
माननीय सांसद, माननीय विधायक, पंचायत स्तर पर मुखिया, सभी कार्यालयों मे, नगर निगम, नगर परिषद, जन वितरण प्रणाली दुकान, संघ, मीडिया को झंडा उपलब्ध कराया जायेगा जबकी बी एस एल एरिया मे बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा झंडा लगाया जायेगा। आमजन इस बात पर ध्यान देंगे कि घरों पर लगाया गया तिरंगा दिन रात लगे रहेंगे। इस संबंध एक उच्चस्तरीय दिशा निदेश जारी किये गये हैं।
■ उपायुक्त ने की बैठक, छोटी छोटी बिंदुओं पर की गई चर्चा
उपायुक्त ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडे की उपलब्धता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। डालमिया सीमेंट, ONGC जैसी बड़ी कंपनियां झंडा मुहैया करा रही है, वहीं बैंको मे एवं उनसे जुड़े संबंधितों को झंडा बैंक अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे जिसके लिए एल डी एम को निदेशित किया गया है। जे एस एल पी एस की दीदियों द्वारा भी झंडा वितरण का कार्य किया जायेगा जबकी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका हमारे महत्वपूर्ण कड़ी होंगे।
■ जेएसएलपीएस के द्वारा झंडा बनाकर किया जायेगा बिक्री, प्रचार प्रसार के साथ गतिविधियों की तिथियां निर्धारित
जेएसएलपीएस की दिदियों द्वारा झंडा बनाकर बिक्री किया जायेगा। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित की है। इसके निदेश उच्च स्तरीय निदेश पर भी कार्य करेंगी। प्रचार प्रसार के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के लिए तिथि निर्धारित की गई की जिसमे प्रमुख तौर पर –
– 4 अगस्त को विभिन्न स्तर पर बैठक एवं सी एल एफ स्तर पर टास्क फोर्स एवं उप समितियों का गठन
– 5 अगस्त को ग्राम स्तर पर ग्राम संगठन द्वारा प्रभात फेरी एवं घर घर संपर्क अभियान
– 6 अगस्त को ग्राम/ पंचायत/ प्रखंड स्तर पर साइकिल रैली
– 7 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान विषय पर ड्राइंग, पेंटिंग, फोटो एवं रंगोली प्रतियोगिता
– 8 अगस्त से सीएलएफ द्वारा झंडा बिक्री का शुभारंभ
– 9 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान विषय पर भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता
-10 अगस्त को जनप्रतिनिधियों को झंडा और स्मार पत्र (निश्चय) समर्पित करना
– 11 अगस्त को जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय, अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय मे तिरंगा रैली एवं झंडा और स्मार पत्र (निश्चय) समर्पित करना
– 12 अगस्त को सभी सीएलएफ एवं ग्राम संगठन कार्यालय मे कार्यक्रम
– 13 अगस्त को हर घर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ
– 14 अगस्त को सभी छूटे हुए घर मे सी एल एफ समिति द्वारा भ्रमण एवं झंडा वितरण
– 15 अगस्त को विभिन्न स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह
कुल 12 दिनों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जो चरणबद्ध तरीके से संचालित की जाएगी।
आजादी के अमृत महोत्सव “स्वतंत्रता दिवस” के उपलक्ष्य मे 12 अगस्त को होगा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम
#हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत होगा भव्य कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ साथ आर्केस्ट्रा बैंड भी होंगे कार्यक्रम का हिस्सा
हर घर तिरंगा अभियान के पूर्व बेला की सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब मे सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमे स्कूली बच्चों के साथ साथ आर्केस्ट्रा टीम द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सभी कार्यक्रम देश प्रेमी, देश भक्ति आधारित होंगे। इस कार्यक्रम से घरों पर तिरंगा लगाने हेतु गणमान्यों के बीच तिरंगा वितरण के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजन साम्मनित होंगे।
■ उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता के जिम्मे रहेगा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन की जिम्मेवारी
उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी एवं अपर समाहर्ता सादात अनवर को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी दी है। दोनो अधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया एवं विभिन्न संगठनों/ संघों से समन्वय स्थापित रखेंगे तथा आवश्यक कर्रवाई करेंगे।
महत्वपूर्ण भीड़ भाड़ इलाके/ जगहों मे लगेगा सेल्फी पॉइंट, आम जन सेल्फी पॉइंट के साथ फोटो लेकर करेंगे फोटो अपलोड और बनेंगे गौरवपूर्ण का हिस्सा
उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेश दिया की महत्वपूर्ण भीड़ भाड़ इलाकों यथा बोकारो मॉल, रेलवे स्टेशन, समाहरणालय परिसर, फुसरो जैसे जगहों पर सेल्फी पॉइंट बनाएं।
सेल्फी पॉइंट बनाने का उद्देश्य है की आमजन अपना अपना सेल्फी लेकर आधिकारिक हैशटैग #HarGharTiranga साथ सेल्फी को www.harghartiranga.com पर अपलोड करेंगे। इस प्रकार गौरवान्वित करने वाले यादों भरी पल को कैद कर 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।