Education Hindi News

IIT-मेडिकल की तरह चिन्मय विद्यालय के छात्रों का चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में जलवा, 5 पूर्व छात्रों ने पहले प्रयास में पाई सफलता


Bokaro: चिन्मय विद्यालय के बच्चे अब सिर्फ आईआईटी और मेडिकल में ही नहीं, बल्कि चार्टेड अकाउंटेंट के परीक्षाओं में भी कमाल कर रहे है। इस बार चिन्मय विद्यालय, बोकारो से पास हुए 5 छात्रों ने मई 2022 चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। चिन्मय विद्यालय के कॉमर्स सेक्शन का काफी नाम हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि चिन्मय विद्यालय के इन बच्चो ने अपने पहले ही प्रयास में चार्टेड अकाउंटेंट जैसे कठिन परीक्षा के हर स्टेज (foundation, intermediate & final) को क्लियर कर लिया। इनमे से मधुकर कुमार ने चार्टेड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में आल इंडिया रैंक 30 लाकर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है।

मधुकर कुमार के अलावा मनीलेश कश्यप, सुधांशु कुमार, रिशव डोकानिया एवम रिया कुमारी ने सफलता पाई है। सुधांशु कुमार, रिशव डोकानिया, रिया कुमारी ने 2018 में चिन्मय विद्यालय से वाणिज्य संकाय में अच्छे नंबरों से 12वी की परीक्षा पास की थी। सुधांशु ने 2018 में चिन्मय विद्यालय से वाणिज्य संकाय में 96.8% अंकों के साथ पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

पांचों छात्र छात्राओ की सफलता पर चिन्मय विद्यालय के वाणिज्य के शिक्षक निशांत कुमार, निशा सिन्हा , डॉ नामिता शर्मा एवम डॉ रौशन शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सुधांशु के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों ने अपने कड़ी मेहनत व लगन का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त की।

चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्रभारी प्राचार्य डॉ गौतम कुमार नाग ने सभी छात्रों को आशीर्वचन दिया एवम उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।

2017 में चिन्मय विद्यालय के उमंग गोयल, अनिकेत जयसवाल जगननिया नेहा (2018), उमेश (2018) और अनीश (2018) ने भी इसी तरह सी.ए की परीक्षा पास की थी। चिन्मय विद्यालय प्रबंधन, कॉमर्स और आर्ट्स सेक्शन को साइंस सेक्शन जैसे उत्कृष्ट बनाने पर जोर दे रहा है। शिक्षक बच्चों को सी.ए, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंसियल अनेलिसिस्ट जैसे प्रोफेशनल परीक्षा को लेकर तैयार करवा रहे है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!