Education Hindi News

IAS और IPS के साथ यह जो बच्चे है वह बोकारो के टॉपर्स है, अधिकारियों ने बुलाकर दिया सफलता का बीज मंत्र


Bokaro: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में साइंस,आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय मे टॉपर 15 विद्यार्थियों को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा, उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम अइलीन टोप्पो उपस्थित रहे।

तीनो संकाय से तीन-तीन टॉपर को सम्मानित भी किया गया। उपायुक्त ने सम्मान कार्यक्रम में बताया की आने वाले वर्षो मे और भी बेहतर परिणाम लाएंगे हमारे जिले के विद्यार्थी और जिला का नाम रोशन करेंगे। उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा उप विकास आयुक्त ने बारी-बारी से सभी विद्यार्थियों से उनकी भावी योजना के बारे मे जानकारी हसील की तथा सफल होने के अपने अनुभव साझा कर मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।

विद्यार्थियों को बताया गया कि छोटी छोटी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहें। बड़े लक्ष्य का राह आसान हो जाएग। जिस क्षेत्र का चयन करें उसपर पुरी लग्न एवं ईमानदारी से मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी।

उपायुक्त ने सफलता की सीढी मे आगे बढ़ने मे बाधाओं का जिक्र करते हुए बताया की राह मे भटकाव बहुत मिलेंगे पर सभी को पछाड़ कर आगे बढ़ते रहना है। अपने गोल की तरफ सफलता पाना है। कुछ आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों के तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए उपायुक्त ने कहा की परिस्थिति से बाहर निकलना चुनौती है। समय अभी प्रयाप्त है जो दिशा और दशा सुधार सकते हैं। इन्हे प्रशासन द्वारा यथासंभव जो आवश्यक होगा मदद किया जाएग।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की अभी सही समय है सही मार्ग चुनने का। अच्छे अंक प्राप्त किये हैं तो अच्छे के लिए सोचें। अपने लक्ष्य को धूमिल करने से खुद को बचना होगा। जिस विषय पर ज्यादा आकर्षण है उसी पर फोकस करना सफलता की कुंजी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!