Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने शहर के कुछ सेक्टरों के पानी सप्लाई का टाइम बदल दिया है। अचानक पानी सप्लाई के टाइम में लाये गए बदलाव के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, पर इससे खटाल और अतिक्रमणकारियों द्वारा किये जा रहे पानी चोरी को कम करने के खिलाफ उठाया गया ठोस कदम बताया जा रहा है। बीएसएल प्रबंधन ने एक स्ट्रेटेजी के तहत यह कदम उठाया है।
बताया जा रहा है पहले फेज में टाउनशिप के सिर्फ चार सेक्टरों के पानी सप्लाई टाइम को बदला गया है। ध्यान देने योग्य बात यह है की इन सेक्टरों मे जलापूर्ति के समय में सबसे बड़ा बदलाव सेक्टर 12 में लाया गया है। पहले जो पानी की सप्लाई सेक्टर 12 में सुबह 10.15 am से 1 pm बजे दोपहर में होती थी। उसे अब बदल कर रात 11.30 pm बजे से 2 pm बजे तक कर दिया गया है। सेक्टर 12, वही पानी की सप्लाई लाइन है, जिससे दुंदीबाग़ और आसपास के खटाल पानी का इस्तेमाल करते थे।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 12 के निवासी वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट और प्रबंधन को पानी सप्लाई का प्रेशर कम होने की शिकायत कई वर्षो करते आ रहे है। कई ब्लॉक में पानी की टंकी लो प्रेशर के कारण भर्ती ही नहीं थी। निवासी कई बार वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारियों को खटाल वालो द्वारा भैस धोते, गाड़ी सर्विसिंग करते और पानी को बर्बाद करते हुए का फोटो खींच कर भेजा है। इसलिए प्रबंधन ने एक स्ट्रेटेजी के तहत सेक्टर 12 में पानी की सप्लाई आधी रात को कर दिया है।
जलापूर्ति आधी रात को होने से पानी की चोरी तो कम होगी ही बीएसएल के घरों में पानी सप्लाई का प्रेशर भी बढ़िया रहेगा। बीएसएल की जमीन अतिक्रमण कर रहने वालो को अब भैंस धोने या सर्विसिंग सेंटर में गाड़ी धोने या दैनिक जरुरत का पानी भरने के लिए आधी रात को जागना पड़ेगा। प्रबंधन को सेक्टर 12 से नेशनल हाईवे तक नई बनी सड़क के नीचे से अवैध पानी के पाइपलाइन ले जाने की भी सुचना है। उस पर कभी भी हो सकता है सर्जिकल स्ट्राइक। अधिकारियों को यह भी बोला गया है की वापस समय बदलने के लिए अगर किसी तरह का दबाव आता है तो तुरंत प्रबंधन को सुचना दी जाये।
सेक्टर 12 के अलावा सेक्टर – 8, 11 एवं कोआपरेटिव कालोनी में पानी सप्लाई में हल्का संसोधन किया गया है। पानी सप्लाई के समय का बदलाव 18.08.2022 से हो जायेगा।
सेक्टर – 12
11:30 अपराह्न से 2:00 पूर्वाह्न (पहले 10.15 से 1 बजे दोपहर)
सेक्टर – 11
दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक (6.30 से 8.30 शाम )
सेक्टर – 8 (ए एंड बी)
09:00 पूर्वाह्न से 11:45 पूर्वाह्न (10.15 से 1 बजे दोपहर )
कोआपरेटिव कॉलोनी
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (8 बजे से 10 बजे सुबह )
फिलहाल अन्य सेक्टरों में जलापूर्ति का समय सामान्य रहेगा। पर बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में कुछ और सेक्टर जैसे सेक्टर 9 और अन्य के जलापूर्ति का समय भी बदला जायेगा।