B S City Hindi News

बोकारो में भी लोगो ने फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को नहीं किया पसंद, उससे अधिक चली रक्षाबंधन


Bokaro: फिल्म लाल सिंह चड्डा बोकारो में भी फ्लॉप ही साबित हुई। जिले के पीवीआर और अन्य सिनेमा हॉल में आमिर खान की इस फिल्म को लेकर लोगो में क्रेज काफी कम दिखा। 11 अगस्त को रिलीज़ हुई लाल सिंह चड्डा से अधिक बोकारो के लोगो ने फ़िल्म रक्षाबंधन को पसंद किया। दोनों फिल्मों को छुट्टी के दिन रक्षा बंधन पर रिलीज किया गया था, इसके अगले दिन शनिवार, रविवार की छुट्टी थी, जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस भी आया। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद लाल सिंह चड्डा लोगो की भीड़ नहीं जुटा पाई।

हालांकि देश भर में जिस तरह लाल सिंह चड्डा को लेकर विरोध हो रहा था वैसा कुछ बोकारो में नहीं हुआ। फिर भी यहां के लोग आमिर खान की इस फिल्म को देखने नहीं गए। बोकारो के सबसे पॉपुलर PVR मल्टीप्लेक्स में लाल सिंह चड्डा का प्रतिदिन चार शो चल रहा है। कुछ लोग जो फ़िल्म देखने PVR में गए थे, बताते है कि 300 कैपेसिटी वाले हॉल में मुश्किल 30-40 लोग थे। अधिकतर सीट खाली थी।

हालांकि PVR के स्टाफ ने फ़िल्म लाल सिंह चड्डा के बारे में कुछ कहने से मना कर दिया, पर काउंटर पर टिकट खरीद रहे अधिकतर लोगो ने बताया कि वह फ़िल्म रक्षाबंधन देखने आये है। फ़िल्म पारिवारिक है और अच्छी है। रक्षाबंधन देखकर निकले लोगो ने बताया कि हॉल में अच्छी भीड़ थी। थोड़ी सीट ही खाली थी।

सिटी सेंटर निवासी दिनेश अग्रवाल कि माने तो लाल सिंह चड्ढा इंग्लिश मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है जिसे पहले ही ज्यादातर लोग देख चुके हैं। ऐसे में देखी हुई फिल्म को बदले हुए कलाकारों के साथ देखने लोग नहीं पहुंचे। इसके फ्लॉप होने का दूसरा कारण फिल्म का विरोध किया जाना भी है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। हजारों लोग इस ट्रेंड से जुड़े जिससे सीधा असर फिल्म पर पड़ा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!