Bokaro: ड्यूटी के दौरान मोबाइल अपने पास रखना बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में तैनात सीआईएसएफ के पांच जवानों को महंगा पड़ा। कंपनी कमांडर द्वारा औचक निरीक्षण में उनके पास से मोबाइल पकड़े जाने के बाद डीआईजी, सीआईएसएफ सौगत राय ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी है।
बीएसएल प्लांट देश के अर्धसैनिक बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), के निगरानी में रहता है। इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ इकाई में लगभग 1400 जवान और अधिकारी शामिल हैं। कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर की संख्या 1200 हैं। जिन्हे नियम के अनुसार ड्यूटी पर मोबाइल और 50 रुपये से अधिक नकद रखना मना हैं। समय-समय पर औचक निरीक्षण कर देखा जाता है की सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी के दौरान नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
इसी तरह का निरीक्षण बुधवार को हुआ जिसमे पांच जवान मोबाइल रखे पाए गए। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। यह जवान प्लांट परिसर में मोबाइल फोन कैसे ले गए और क्यों रखे हुए थे, इसकी जांच हो रही है। डीआईजी ने लापरवाह शिफ्ट प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।