Bokaro: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में कक्षा-11 के विद्यार्थियों सहित अभिभावकों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और उसके बाद छात्रों और संगीत शिक्षक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कक्षा-12 की छात्रा तृप्ति महतो ने सभी का स्वागत किया। उपस्थित लोगों को विद्यालय के परीक्षा नियमों एवं उपस्थिति नियमों की जानकारी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य पी शैलजा जयकुमार ने सभा को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति के बारे में बताया। उन्होने बताया कि माता-पिता और शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से बच्चो का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ एक अच्छे इंसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्कूल के निदेषक डॉ. एस. एस. महापात्रा ने माता-पिता से कहा कि वे अपने बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी क्षमताओं को देखें और उसी के अनुसार करियर का चयन करें। अध्ययन के साथ आत्मविश्वास और व्यवस्थित तैयारी के साथ आगे बढ़ें।
उन्होंने छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए स्कूल में उपलब्ध अतिरिक्त सुविधाओं के बारे में बताया। उसके बाद हॉल में मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान में शामिल हुए।