Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के विभिन्न विभागों में पहली बार इन्वेंट्री चैंपियन अवार्ड से सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा ब्लास्ट फर्नेस, टीवीएस एंड ओडीपीएल, गैस उपयोगिताएं एवं स्टील फाउंड्री को सामग्री प्रबंधन के क्षेत्र में इन्वेंट्री को इष्टतम स्तर पर रखने के लिए इन्वेंट्री चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
विगत एक साल से बोकारो स्टील प्लांट के भण्डार विभाग द्वारा स्टोर्स और स्पेयर्स इन्वेंट्री को सुव्यवस्थित करने तथा इन्वेंट्री को इष्टतम स्तर पर संचालित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसके लिए संयंत्र में इन्वेंट्री कंट्रोल के लिए विभिन्न विभागों के प्लानिंग ऑफिसर्स, स्टोर्स ऑफिसर्स, पर्चेज ऑफिसर्स, फाइनेंस ऑफिसर्स, विभागाध्यक्ष एवं अन्य के लिए इन्वेंट्री सम्बंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा आरंभ किए गए इस नई योजना के तहत प्रति माह इन्वेंट्री चैम्पियन का चयन विभिन्न श्रेणियों में इन्वेंट्री रेटिंग के आधार पर किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एम पी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी) अलक साधू, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जे बी शेखर, महाप्रबंधक (गैस उपयोगिताएं) एस एस सिन्हा, महाप्रबंधक (स्टोर्स) भूपेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.