Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में साइंस फ़ॉर सोसाइटी(झारखंड) तथा बीएसएल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 14 अक्टूबर को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण तथा उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में किया.
फेस्टिवल का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक सोच को इस सदी की जरूरत बताते हुए विज्ञान फिल्म फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम की प्रासंगिकता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन ऐसे आयोजनों के लिए तत्पर है और भविष्य में भी इसे आगे बढ़ाने के लिये प्रयासरत रहेगा.
विधायक बोकारो बिरंची नारायण ने इस तरह के आयोजन के लिए सेल-बोकारो इस्पात प्रबंधन की सराहना की और आगे इसे और भी वृहद पैमाने पर करने का सुझाव दिया ताकि बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो सके. उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी ने इस तरह के कार्यक्रम को बच्चों सहित जन सामान्य में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण पहल बताया.
फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत फिल्म “लाइफ ऑफ़ स्नेल” को प्रदर्शित कर की गई. दो दिनों तक चलने वाले इस साइंस फिल्म फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों के निर्देशकों द्वारा निर्देशित फ़िल्में यथा ग्रीन, डीके, वाटर वारियर, एन इंजीनियर्ड ड्रीम, ब्रावो बनाना, अरुणाचल वर्चुअल आर्काइव, वादे, द ग्रेनिता स्टोरी, आउटकम साउंड्स फ्रॉम बुक्स एंड बैग्स, कमीज़, कोरल वोमन तथा जादव मोलाई पायेंग जैसी फिल्मे प्रदर्शित की जायेगी.
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी (एसएफएस, झारखंड), डीएनएस आनंद, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) सह चेयरमैन (एसएफएस, बोकारो) बी एस पोपली सहित अन्य गणमान्य अतिथि तथा बीएसएल संचालित विभिन्न विद्यालयों तथा बोकारो के निजी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.
फेस्टिवल के आयोजन में अरुण कुमार, एस के राय, एम् पी नाइक, पी के झा, एस पी सिंह, जे पी पाण्डेय, पी ज्योतिर्मय तथा एस निक्की का अहम् योगदान रहा.