Bokaro: देश-विदेश के कई हजार संथाल आदिवासियों ने यहां गोमिया ब्लॉक के अंतर्गत लालपनिया में लुग्गू पहाड़ी पर स्थित एक प्रसिद्ध पवित्र स्थान लुग्गुबुरु घंटावादी धोरमगढ़ आना शुरू कर दिया। देश के सबसे बड़े आदिवासी समुदाय संथाल की दो दिवसीय धार्मिक महासभा हर साल की भांति सोमवार को शुरू हुई।
डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी ने कहा कि श्रद्धालुओं ठहरेन की उत्तम व्यवस्था की गई है.
संथाली यहां लुग्गू बाबा की पूजा करने और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने आते हैं। संथाली पूजा के साथ-साथ अपनी संस्कृति के विकास पर चर्चा भी सभा में करते है। इस अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रों के निवासी शामिल हो रहे हैं।
आयोजन कमिटी के अध्यक्ष बबुली सोरेन ने कहा कि “यह हमारी सबसे बड़ी धार्मिक सभा है। समारोह में भाग लेने के लिए नेपाल, मणिपुर, उड़ीसा, बिहार और अन्य राज्यों से संथाल पहुंचे हैं। लुग्गू बाबा मंदिर प्राकृतिक सौन्दर्य से सुशोभित है। जहां धार्मिक महासभा का आयोजन लुग्गुबुरु घंटावादी धोरमगढ़ में किया जा रहा है, वहीं भक्त पहाड़ी पर स्थित लुग्गू बाबा मंदिर में दर्शन भी करेंगे। संथाली के अलावा, अन्य समुदायों के लोगो को भी लुग्गू बाबा में गहरी आस्था है”।
क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी आश्रय, शेड, सार्वजनिक शौचालय और अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धार्मिक महासभा में शामिल होने की सुचना है.