Bokaro: अपने बीमारी से परेशान होकर 37 वर्षीय संजय कुमार ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना शहर के चार थाना अंतर्गत सेक्टर 4 डी ऑफिसर कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 2331 में शाम लगभग 5 बजे की घटी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान कर रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है।
बताया जा रहा है कि मृतक संजय कुछ सालों पहले नेवी छोड़ कर बोकारो आ गया था। यहां अपने बड़े भाई संदीप कुमार के साथ उनके आवास में रहता था। संदीप कुमार बीएसएल प्लांट के पीपीएस विभाग में सीनियर मैनेजर पोस्ट पर कार्यरत है। घटना के वक़्त मृतक घर पर अकेले था। संदीप अपने पत्नी और बच्चो के साथ शहर में बाहर घूमने गए थे।
संदीप ने बताया कि घर लौटने पर पाया की दरवाजा नहीं खुला हुआ था। अंदर घुसने पर पाया की संजय फंदे से झूल रहा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सुचना दी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेश राम ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। घटना की जाँच हो रही है। मौके पर पहुंचे बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा कि घटना बहुत दुखदायी है।
मिलें सुसाइड नोट में संजय ने लिखा है कि वह बीमारी से काफी सालों से परेशान है। वह न दिन में कुछ कर पता है और न ही रात में सो पता है। 24 घंटे दर्द से परेशान रहता है। वह काफी दिनों से अपने जीवन को समाप्त करने की सोच रहा था और अब वह समय आ गया है। उसने लिखे सुसाइड नोट में अपने माता पिता, भैया-भाभी और अन्य परिवार वालो से माफ़ी मांगी है। अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।