Bokaro: पहले से ही यह शहर लोहा चोरो से परेशान है, अब हाई मास्ट टावर के नीचे लगे कांटेक्टर और टाइमर भी चोरो द्वारा टारगेट किये जा रहे है। पिछले कुछ हफ्तों में चोरो ने बोकारो स्टील टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में लगे 17 हाई मास्ट लाइट टावर से टाइमर और कांटेक्टर चुरा लिया है। बीएसएल प्रबंधन चोरी की इन घटनाओ से से काफी परेशान है।
बताया जा रहा है कि चोरो ने अलग-अलग सेक्टरों में लगे हाई मास्ट टावर से इन उपकरणों को चोरी किया है। थोड़े-थोड़े दिनों के अंतर पर चोर हाई मास्ट टावर को निशाना बनाते है। टाइमर और कांटेक्टर टावर में लगे हाई मास्क लाइट कण्ट्रोल करने में काम आते है। इनकी कीमत बाजार में लगभग 2000 रूपये है। शायद चोर इसे चुरा कर बाजार में चंद रुपयों में बेचते होंगे।
बढ़ रही टावर से चोरी कि घटनाओ को देखते हुए बीएसएल टाउनशिप के इलेक्ट्रिकल विभाग के जनरल मैनेजर इंचार्ज राजुल हलकरनी ने फील्ड में काम करनेवाले कर्मियों को सचेत रहने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग ने सभी टॉवेरो में फिर से कांटेक्टर और टाइमर लगा दिया है, पर अगर यह चोरी जारी रही तो जल्द ही प्रबंधन पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराएगी।
बताया जा रहा है कि चोरो ने सेक्टर 4 (5 टावर) , टू टैंक गार्डन, सेक्टर 9, सेक्टर 8, बीजीएच मोड़, अय्यप्पा सरोवर, सूर्य सरोवर के हाई मास्ट टॉवेरो से कांटेक्टर और टाइमर चोरी हुआ है। कुछ जगहों पर से चोर महंगे इलेक्ट्रिक केबल भी चुरा ले गए है। बोकारो टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में अलग -अलग जगहों में लगे है 102 हाई मास्क टावर।