Bokaro: लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ पहाड़ पर पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर जिला प्रशासन कई योजनाओं को शुरू करने पर काम कर रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने लुगुबुरू पहाड़ का निरीक्षण किया।
इस दौरान माननीय पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो एवं सरना धर्म महासम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे। मौके पर डीसी – एसपी ने पहाड़ पर क्रियान्वित किए जाने वाली विभिन्न योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। विभिन्न स्थलों का फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कराया।लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ पहाड़ पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रॉकवे डेवलपमेंट, वॉक शेड निर्माण,विभिन्न सात घाटों का जीर्णोद्धार,पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर टैंक निर्माण, सोलर लाइट का अधिष्ठापन, डॉक्टर रूम का निर्माण, मंदिर का जीर्णोद्धार, कंट्रोल रूम का निर्माण, गेस्ट रूम का निर्माण, चाहरदिवारी, व्यू प्वाइंट/सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया है।
डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को इन सभी को लेकर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा/सहूलियत को लेकर धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर-पहाड़ के विभिन्न हिस्सों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर तकनीकी टीम को जरूरी निर्देश दिया।
उल्लेखनीय हो कि,लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं का यहां आगमन होता है। यह स्थल आदिवासियों के लिए सालों भर आस्था का केंद्र रहता है।
डीसी कुलदीप चौधरी,एसपी चंदन झा, डीडीसी कीर्तीश्री जी., एससी सदात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा समेत जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी आदि लुगुबुरू पहाड़ का निरीक्षण किया।