Report by S P Ranjan
Bokaro: संविधान दिवस के अवसर पर सेल एससी-एसटी (SAIL SC-ST) इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार की अध्यक्षता में “संविधान पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन नगर सेवा भवन के समीप अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया ।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह पोपली, मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन विभाग, बीएसएल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें। बीएसएल से शिप्रा निवेदिता हेंबरम, लाइजन पदाधिकारी एससी–एसटी कर्मचारी–सह–वरीय प्रबन्धक (कार्मिक), विक्रम बढिया, महाप्रबंधक, कार्मिक (वेल्फेयर & अन्य) के पी रजक, वरीय प्रबन्धक (एसएमएस – 2) अशोक प्रसाद, सहायक प्रबन्धक (सिविल) बीजीएच, मंजीत कौर, सहायक प्रबन्धक (एक्स रे), बीजीएच एवं अन्य अधिकारी विशीष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
शम्भु कुमार ने कहा कि संविधान ही ऐसा है ग्रंथ है जो समता और संप्रभुता और बराबरी की बात करती है। संविधान हर देशवासी के लिए कर्तव्य और अधिकार की बात करती है और इसलिए संविधान के मार्ग पर चल कर ही देश का विकास संभव है ।
कुछ असामाजिक तत्व आजकल संविधान में दिये गए अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर संविधान का ही विरोध कर रहे हैं जो कि कतई बरदास्त के बाहर है। ऐसे लोग संविधान का विरोध कैसे कर सकते हैं जो देश में न तो नर नारी, न ही अमीर गरीब और न ही जात धर्म में कोई भेद भाव करता है । संविधान सभी को एक नज़र से देखता है और सभी को बराबरी का दर्जा देता है। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार कोषाध्यक्ष के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे ।