Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-2 नियर एडीएम बिल्डिंग के पास स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 138वीं जयंती समारोह मनाई गई। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर नमन किया।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि दया, क्षमा, उदारता और परोपकार के जीवंत प्रतिनिधि थे देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद। वे उच्च विचार के जीता जागता व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि 03 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के एक छोटे से गांव जीरादेई में एमएम सहाय के पुत्र के रूप में जन्मे डॉ राजेंद्र प्रसाद काफी विलक्षण बुद्धि के थे।
देश जब आजाद हुआ तो उन्हें देश का प्रथम राष्ट्रपति बनाया गया। सन 1962 में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्होंने अपने पद पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं।
जयंती समारोह में डॉ राजेन्द्र प्रसाद विचार मंच के राज श्रीवास्तव सहित सभी सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।