Bokaro: शहर के सेक्टर 6 इलाके में बीती रात आधा दर्जन दुकानों में आग लग गई. सूचना मिलने पर बोकारो अग्निशमन सेवा के दो फायर ब्रिगेड और बीएसएल का एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.
एहतियात के तौर पर अगल-बगल की दुकानों को खाली करवा दिया गया था. इस घटना में भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती रात बारातियों के छोड़ गए पटाखे से आग लगी है. दुकानदार काफी दुखी है.
घटना करीब 1:00 बजे रात की है. सही समय पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा और भी दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थी. आग में जलकर स्वाहा हुई दुकानों में श्रृंगार, रूई और अन्य दुकानें थी. जिनकी दुकान जली है उनके नाम – भगवान प्रसाद, अकलू राम, निवारण, मिथुन दास, अर्जुन और मोहम्मद आलम है. Video:
बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी है उसी जगह से बराती पटाखा फोड़ते गुजरे थे. उसी दौरान किसी पटाखे की चिंगारी से आग भड़क गई और धीरे-धीरे छह दुकानों को अपने चपेट में ले लिया. अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचता तो और भी दुकानों को आग अपनी चपेट में ले लेती.
बोकारो अग्निशमन विभाग के राजा राम मोहंती, प्रवीण करकट्टा, रविंद्र कुमार, मोहम्मद असलम और बबलू यादव ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना के दौरान आसपास के लोगों ने भी काफी सहयोग किया. आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र की भी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर बुझाने में लग गई थी.
बोकारो टाउनशिप में पिछले 48 घंटे में यह दूसरी घटना है जब बारातियों द्वारा छोड़ें गए पटाखों से दुकानों में आगलगी की घटना घटी है. बुधवार रात इसी प्रकार पटाखों के चलते सेक्टर-1 स्थित राम मंदिर मार्केट की चार दुकानें जलकर खाक हो गई थी.